छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: चंद्रपुर में महिला कबड्डी प्रतियोगिता का प्रैक्टिस मैच हुआ सम्पन्न - Maa Chandrahasini Kabaddi Association

मां चंद्रहासिनी कबड्डी संघ की टीम 28 दिसंबर को हरियाणा में आयोजित होने वाले ऑल इंडिया कबड्डी ट्रायल प्रतियोगिता के जाने वाली है. इसके पहले 5 दिवसीय अभ्यास खेल मैदान चन्द्रपुर में कराया गया.

Practice match of women kabaddi competition held
कबड्डी प्रतियोगिता का प्रैक्टिस मैच

By

Published : Dec 6, 2020, 5:01 AM IST

जांजगीर-चांपा: मां चंद्रहासिनी कब्बडी संघ ने खिलाड़ियों को सहयोग कर प्रैक्टिस मैच कराया है. जहां ऑल इंडिया कब्बडी ट्रायल में जाने से पहले मां चंद्रहासिनी मंदिर की ओर से महिला कब्बडी के खिलाड़ियों का 5 दिवसीय अभ्यास खेल मैदान चन्द्रपुर में कराया गया. ताकि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकें. बता दें कि महिला कबड्ड़ी खिलाड़ियों का 28 दिसंबर को हरियाणा में आयोजित होने वाले ऑल इंडिया कबड्डी ट्रायल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से चयन हुआ है.

कबड्डी प्रतियोगिता का प्रैक्टिस मैच हुआ सम्पन्न

मां चंद्रहासिनी कब्बडी संघ की कप्तान खिलाड़ी दुर्गेश्वरी सिदार के नेतृत्व में गंगा सिदार, सुकृता सिदार, रजनी यादव, बबिता गोंड, अंजू सिदार, सुनीता साहू, निशा सिदार, निशि सिदार, हेमलता सिदार,चंचला सिदार हरियाणा खेलने जाएंगी. छत्तीसगढ़ के कई जिलों और गांव में इस टीम ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया है. टीम की कोच लक्ष्मी उरांव, मैनेजर गौरी शंकर गुप्ता हैं.

पढ़ें:जानिए कब मिलेगी राजीव गांधी किसान न्याय योजना की अंतिम किस्त? किसान चर्चा के दौरान CM बघेल ने ऐलान

बेहतर प्रदर्शन से हुआ नाम रोशन

चन्द्रपुर कि ओर से खेलते हुए 2020 में कब्बडी प्रतियोगिता भाग चारपाली, चन्द्रपुर मोहन्दीकला, शक्ति छाल, धरमजयगढ़, कोसीर, भातमाहुल सहित कई ग्रामीण कबड्ड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा ले कर अच्छा खेल का प्रदर्शन कर टीम जीत हासिल कर चुकी है. चंद्रपूर के महिला कब्बडी संघ के मैनेजर गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि ये खिलाड़ी फरवरी 2020 में चन्द्रपुर महिला कबड्डी फायनल मैच जीतने के साथ-साथ विभिन्न इलाकों में कबड्डी का अच्छा प्रदर्शन कर नगर का का नाम रोशन कर रहे हैं. खिलाड़ियों के प्रतिभा खेल कौशल से प्रभावित होकर चन्द्रपुर राजपरिवार के देवेन्द्र सिंह और उनकी पत्नी भारती देवी सिंह, सीएमओ नगर पंचायत आनंद राय और पार्षदों समाजसेवी रमेश बघेल, विधायक प्रतिनिधि रामेश्वर माली, पूर्व खिलाड़ी लीलाधर यादव ,विराटरूप कब्बडी सदस्य दिनेश यादव ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details