जांजगीर-चांपा: कोरोना काल ने कई लोगों से उनका रोजगार छीन लिया है. कई लोग ऐसे हैं जिनका रोजगार पूरी तरह से फीका पड़ गया है. चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डभरा ब्लॉक के कई गांवों के कुम्हार आज रोजी-रोटी की समस्या से जूझ रहे हैं.
डभरा क्षेत्र के राधापुर, महादेवपाली, चंदली सहित कई गांव में कुम्हार परिवार रहते हैं, जो अपने परिवार के पुश्तैनी धंधे को संभालते हैं. ये कुम्हार मिट्टी से दीया, गमला, मटका, कलश सहित कई प्रकार के बर्तन बनाते हैं. कोरोना काल के चलते इन दिनों इनके पास ग्राहकों की काफी कमी है. गीने-चुने कुछ लोग ही आते हैं.
कोरोना के डर से नहीं मिल रहे ग्राहक
वहीं राज्य में गोबर के दिये बनाने का प्रचलन होने से कुम्हारों के मिट्टी के दिये की चमक धीमी होती जा रही है. दीपावली नजदीक है, ऐसे में नॉर्मल दिनों में कुम्हारों की अच्छी-खासी कमाई होती थी, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के डर से लोग कुछ भी खरीदने से बच रहे हैं.
SPECIAL: न यात्री, न ग्राहक, कोरोना काल में कैसे चलेगा दुकानदारों का घर