छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपाः खुले मैदान में किया गया शवों का पोस्टमार्टम - Post mortem in open field

जांजगीर चांपा के डभरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे बाद दो शवों का पोस्टमार्टम किया गया.

Post mortem in open field
डभरा में खुले मैदान में पोस्टमार्टम

By

Published : Feb 12, 2020, 10:54 AM IST

Updated : Feb 12, 2020, 10:57 PM IST

जांजगीर चांपाः चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक डभरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानवता को शर्माशार करने वाला मामला सामने आया है. मृतक के परिजन ने डॉक्टर पर पोस्टमार्टम नहीं करने का आरोप लगाया है.

डभरा में खुले मैदान में पोस्टमार्टम

प्रशासन की लापरवाही की वजह से स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 2 साल से पोस्टमार्टम के लिए रूम नहीं बनाया गया है, जिसकी वजह से खुले मैदान में पोस्टमार्टम किया जा रहा है. सिस्टम की लापरवाही से क्षेत्रवासी परेशान हैं और इसे लेकर ग्रामीण शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को जानकारी भी दे चुके हैं, इसके बाद भी आज तक पोस्टमार्टम के लिए भवन नहीं बनाया गया है.

खुले मैदान में पोस्टमार्टम

10 फरवरी को स्वास्थ्य केंद्र में दो शवों को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था. मृतकों के परिजन का कहना है कि 'केंद्र में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने पोस्टमार्टम नहीं किया. जिसके बाद परिजन रातभर अस्पताल के बरामदे में शव की रखवाली करते रहे. वहीं दूसरे दिन 11 फरवरी को दोपहर 12 बजे दूसरे डॉक्टर के आने के बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम खुले मैदान में किया गया.

Last Updated : Feb 12, 2020, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details