जांजगीर चांपाः चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक डभरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानवता को शर्माशार करने वाला मामला सामने आया है. मृतक के परिजन ने डॉक्टर पर पोस्टमार्टम नहीं करने का आरोप लगाया है.
प्रशासन की लापरवाही की वजह से स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 2 साल से पोस्टमार्टम के लिए रूम नहीं बनाया गया है, जिसकी वजह से खुले मैदान में पोस्टमार्टम किया जा रहा है. सिस्टम की लापरवाही से क्षेत्रवासी परेशान हैं और इसे लेकर ग्रामीण शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को जानकारी भी दे चुके हैं, इसके बाद भी आज तक पोस्टमार्टम के लिए भवन नहीं बनाया गया है.