छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: सड़क की हालत खराब, हादसे के डर में जी रहे हैं ग्रामीण - सड़क पर गड्ढे

गांव से लेकर शहरी इलाकों के विकास में सबसे अहम भूमिका सड़क की होती है लेकिन अगर इलाके में अच्छा मार्ग ही न हो तो विकास की रफ्तार धीमी हो जाती है. बावजूद इसे लोकनिर्माण विभाग द्वारा गुणवत्ताविहीन सड़क बनाई जा रही है जो 2 से 3 साल के अंदर खराब हो रही है. ऐसा ही हाल जांजगीर की सड़कों का है.

shabby road in janjgir champa
जर्जर सड़क

By

Published : Nov 11, 2020, 7:46 AM IST

Updated : Nov 11, 2020, 2:47 PM IST

जांजगीर-चांपा:छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार खूब वाहवाही भी बटोर रही है लेकिन इसकी जमीन हकीकत कुछ और ही है. जिले के डभरा क्षेत्र में घोघरी से बासीन नरियरा तक को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है. सड़क पर जगह-जगह बडे़ गड्ढे हो गए हैं, जिससे आने- जाने वालों को परेशानी हो रही है. सड़क के धंस जाने की वजह से दुर्घटना होने की आशंका भी बनी रहती है.

सड़क की हालत खराब

लोक निर्माण विभाग ने कुछ साल पहले ही ठेकेदार के माध्यम से इस सड़क का निर्माण कराया था, लेकिन गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य होने के कारण तेज बारिश और बाढ़ से सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है. रोड को खराब हुए 2 महीने से ज्यादा हो गया है, लेकिन पीडब्ल्यूडी की अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से आना-जाना कर रहे हैं. ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से की है, लेकिन इन ग्रामीणों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द इस सड़का का निर्माण किया जाए, ताकि उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

टूटी सड़क

पढ़ें: सूरजपुर: जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

आंदोलन की चेतावनी

इस सड़क मार्ग से होकर रोजाना क्षेत्रीय विधायक और आला अधिकारी आना-जाना करते हैं. बावजूद इसके सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है. इस बारे में भाजपा नेता हेमंत कुमार पटेल का कहना है कि सड़क की हालत पूरी तरह दयनीय हो चुकी है. लोग जान-जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं, लेकिन किसी ने भी लोगों को हो रही दिक्कत दूर करने की कोशिश नहीं की. उन्होंने जल्द मामले में कारर्वाई नहीं होने पर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आंदोलन की चेतावनी दी है.

Last Updated : Nov 11, 2020, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details