जांजगीर-चांपा:जिले में 4 नगर पालिका और 11 नगर पचांयत सहित कुल 15 नगरीय निकाय के लिए मतदान शांति पूर्वक संपन्न हुआ. जिले मे कुल 255 वार्डों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई है. जिसके लिए 936 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. शनिवार को मतदाताओं ने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बैलेट बॉक्स में कैद कर दिया. जिले के करीब 1 लाख 80 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
जांजगीर-चांपा: 15 नगरीय निकायों के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न - जांजगीर-चांपा न्यूज
शनिवार को जांजगीर चांपा जिले में 15 नगरीय निकायों के लिए मतदान शांति पूर्वक संपन्न हुए. इस दौरान जिले के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष, कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक ने मतदान कर लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की.
मतदान शांतिपूर्वक संपन्न
पढ़ें- बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चाम्पा और रायगढ़ में वोटिंग खत्म
इस दौरान जिले में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष नारायण चंदेल कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक और पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर एडीशनल एसपी मधुलिका सिंह ने जांजगीर के डाइट स्थित बूथ क्रमांक 34 में मतदान किया और सभी से शांतिपूर्वक मतदान की अपील भी की.
Last Updated : Dec 21, 2019, 8:25 PM IST