जांजगीर चांपा:सक्ती में पुलिसवालों की दबंगई का मामला सामने आया है. पैसे के बंटवारे को लेकर दो आरक्षकों के बीच मारपीट हुई. इस दौरान मारपीट का वीडियो बनाने वाले ग्रामीण की पुलिस आरक्षक ने पिटाई कर दी और थाना ले गए. इसके अलावा पुलिस आरक्षकों से मामले पर पूछताछ किए जाने पर पत्रकारों से भी बदसलूकी करने की बात भी सामने आई है.
जांजगारी चांपाः आरक्षक ने की युवक की पिटाई, वीडियो बनाने पर आपत्ति - Janjagari Champa
जांजगीर चांपा के सक्ती में दो आरक्षकों के बीच हो रहे मारपीट का वीडियो बनाए जाने पर ग्रामीण युवक को आरक्षक ने जमकर पीटा और फिर उसके बाद युवक को थाने ले गए.
पुलिस आरक्षकों पर आरोप है कि कैदी को पेशी में ले जाने के समय उससे मिलने के लिए परिजनों से पैसा लिया गया था. जिसके लेन-देन को लेकर दो पुलिसवालों के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ. SDM कार्यालय परिसर के सामने पुलिस जवानों के बीच मारपीट का मोबाइल पर एक युवक वीडियो बना रहा था. इसी युवक को बेरहमी से पीटने का आरोप आरक्षक पर लगा है. पीड़ित युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती ले जाया गया. मामले पर एसडीओपी शोभराज अग्रवाल खुद जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की बात कही है .