छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पामगढ़ के सेमरिया में पुलिस टीम पर हमला

janjgir champa latest news पामगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में पुलिस टीम पर शराब का अवैध धंधा करने वाले लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया .जिसमें थाना प्रभारी और उनके सहयोगी को गंभीर चोट आई है. हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.फिलहाल घायल पुलिस अधिकारियों का इलाज जारी है.वहीं एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सेमरिया पुलिस टीम रवाना की है.Pamgarh Semaria of janjgir champa

By

Published : Nov 3, 2022, 3:45 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 6:30 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

जांजगीर-चाम्पा : जिले में अवैध शराब का कारोबार जम कर फल फूल रहा है. अपराधियों का हौसला इस कदर बुलंद है कि अब पुलिस अधिकारियों को भी अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है. पामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे ,सब इंस्पेक्टर सेमरिया गांव छापा मारने जा रहे थे. तभी गांव के बाहर दर्जन भर से अधिक लोगों ने पुलिस को घेर लिया और उन पर लाठी डंडा से हमला कर दिया. जब तक पुलिस अपनी बचाव में कुछ कर पाती आरोपी वहां से फरार हो गए .Police team attacked in Pamgarh Semaria

SP ने दिए निर्देश : घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके में पहुंची और घायल थाना प्रभारी के साथ पुलिस कर्मियों को उपचार के लिए पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची. जहां से डॉक्टर ने थाना प्रभारी ओम प्रकाश कुर्रे को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की तलाश में पुलिस दल सेमरिया गांव भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला : छत्तीसगढ़ के चांपा जांजगीर जिले के पामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे अपने सहयोगी सब इंस्पेक्टर शिव चंद्रा के साथ ग्राम सेमरिया जा रहे (Pamgarh Semaria of janjgir champa ) थे. इस गांव में अवैध शराब बनाने और बेचने की सूचना प्राप्त हुई थी. थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर गांव पहुंच ही रहे थे कि रास्ते में उन पर दर्जन भर से अधिक लोगों ने हमला कर दिया. हमले में दोनों पुलिस अधिकारी बुरी तरह घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायल अधिकारियों को बिलासपुर चिकित्सालय भिजवाया. इस घटना के बाद आसपास के थानों से पुलिस बल को पामगढ़ भेज दिया गया है.

पामगढ़ थाना क्षेत्र में इससे पहले भी पुलिस और अवैध शराब कारोबारियों से झड़प हो चुकी है. क्षेत्र में कच्ची महुआ शराब के अवैध कारोबार का बोल बाला है. इसके बाद भी पुलिस और आबकारी विभाग के बीच सामंजस्य नहीं बन पा रहा है. अब थाना प्रभारी पर हुए हमले ने पुलिस की कार्यप्रणाली और अपराधियों पर दबाव की पोल खोल कर रख दी है.janjgir champa latest news

Last Updated : Nov 3, 2022, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details