छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर में 'कोरोना फाइटर्स' पर बरसे फूल, लोगों ने किया सलाम - पुलिस पर फूलों की वर्षा

जांजगीर-चांपा में पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसवालों पर शहरवासियों ने फूलों की वर्षा की है. साथ ही उनका आभार जताया है.

police-patrolling-on-bikes-honored-with-flowers-in-janjgir-champa
पेट्रोलिंग कर रहे कोरोना फाइटर्स का फूलों से सम्मान

By

Published : Apr 14, 2020, 11:39 AM IST

Updated : Apr 14, 2020, 12:56 PM IST

जांजगीर-चांपा: जिला पुलिस प्रशासन की ओर से पूरे जिलेभर में सोमवार को बाइक पेट्रोलिंग की गई. इस दौरान आम नागरिकों को मास्क पहनकर निकलने और कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए सजग रहने की समझाइश दी गई. वहीं इस दौरान जिला मुख्यालय जांजगीर में पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस पर फूलों की वर्षा की गई.

पेट्रोलिंग कर रहे 'कोरोना फाइटर्स' का फूलों से सम्मान

दरअसल कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू की गई लॉकडाउन की स्थिति में पुलिस एक योद्धा की तरह नजर आई है, जिसके कारण ही उन्हें कोरोना फाइटर्स कहा जा रहा है. इसलिए उनकी भूमिका बहुत अहम है. यही कारण है कि उनके सम्मान में फूलों की वर्षा की गई. कोरोना फाइटर्स पर फूलों की वर्षा जांजगीर के नागरिकों ने नैला स्टेशन चौक पर की. जहां बड़ी संख्या में लोग चौक पर जमा हुए और पेट्रोलिंग करते हुए पुलिस की टीम पर फूलों की बारिश की. बता दें कि पेट्रोलिंग में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी शामिल थे. साथ ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक पारुल महापुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह सहित सभी लोगों ने बाइक पेट्रोलिंग की.

Last Updated : Apr 14, 2020, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details