छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपाः मारपीट का दो आरोपी गिरफ्तार - युवक के साथ मारपीट

डभरा थाना क्षेत्र में कुछ लोगों में आपस में बहस हो गई. बताया जा रहा है, एक शख्स ने अपने साथियों को बुलाकर मंझलेकर चंद्रा को पीटने लगे. आरोप है कि आरोपियों ने मंझलेकर चंद्रा को जान से मारने की धमकी भी दी है.

two accused of assault in janjgir champa
दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 2, 2021, 8:31 PM IST

जांजगीर-चांपाःडभरा थाना क्षेत्र में कुछ लोगों में आपसी बहस हो गई. बहस के बाद एक शख्स ने अपने साथियों को बुलाकर मंझलेकर चंद्रा के साथ मारपीट की. आरोप है कि आरोपियों ने मंझलेकर चंद्रा को जान से मारने की धमकी भी दी है. मारपीट के बाद पीड़ित मंझलेकर चंद्रा ने चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया है. मारपीट करने वाले लड़के का नाम रामाधर साहू है.

आपसी बहस को लेकर हुई मारपीट

मारपीट के दौरान पीड़ित अपनी जान बचाकर पास के एक घर में घुस गया, लेकिन आरोपी वहां भी पहुंचकर उसके साथ मारपीट करने लगा. घर के लोगों ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ भी हाथापाई की है.

पढ़ें-कवर्धा: पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस

घर में घुसकर मेहमानों से की बदतमीजी

कमलेश गिरी पर आरोप है कि उसने घर आए मेहमानों के साथ भी बदसूलूकी की है. साथ ही उनके मोबाइल और पर्स छीन लिए और फरार हो गए. पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के निर्देश पर विभाग के अधिकारियों ने फरार हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. घटना को अंजाम देने वाले अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details