जांजगीर चांपा:बलौदा थाना इलाके के ठड़गाबहरा से 6 साल के बच्चे का अपहरण हुआ था, जिसे पुलिस ने सकुशल अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है. जांजगीर SP पारुल माथुर के साथ बच्चा वापस सकुशल लौटा. पुलिस प्रशासन अब बच्चे को उसके परिवार को सौंप चुकी है. जांजगीर SP पारुल माथुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने किडनैपिंग की साजिश रचने वाले चचेरे भाई आरोपी विश्वजीत उर्फ राजा कुर्रे और बाइक से बच्चे को ले जाने वाले अंकित खांडेकर ( देवगांव ) को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 364 ( क ) के तहत जुर्म दर्ज किया गया है. आरोपियों से बाइक और 2 मोबाइल जब्त किया गया है.
फोन ट्रेस कर पुलिस ने निकाला आरोपियों का सुराग
SP पारुल माथुर ने बताया कि बलौदा के ठड़गाबहरा के राजेंद्र कुर्रे के 6 साल के बेटे अनुज का बुधवार की सुबह साढ़े 9 बजे अपहरण किया गया था. इसके बाद दोपहर में 5 लाख की फिरौती की मांग की गई. पुलिस ने मोबाइल नंबर को ट्रेस किया. आरोपी ने कई बार फिरौती के लिए फोन किया था. रात में साढ़े 9 बजे के बाद फिर फोन किया, जिसके बाद बिलासपुर के मस्तूरी ब्लॉक के देवगांव से बच्चे को बरामद किया गया. यहां आरोपी अंकित खांडेकर को गिरफ्तार किया गया. जब किडनैपिंग की घटना हुई, उस वक्त मुख्य आरोपी राजा कुर्रे ने बच्चे की मां को दुकान में सामान खरीदने के बहाने उलझा रखा था. इसी बीच बाइक पर दूसरा युवक पहुंचा. उसने मुंह पर गमछा बांध रखा था. यहां बच्चे को उसके पिता के बुलाने की बात कहकर उसे ले गया.