जांजगीर-चांपा:आए दिन गुंडागर्दी और चोरी के मामले सामने आत रहते हैं. जांजगीर-चांपा में एक बदमाश दुकान में घुस गया और कट्टा दिखाकर 10 लाख की मांग करने लगा. मांग की राशि नहीं देने पर बदमाश ने दुकान व्यवसायी के पोते का अपहरण करने की धमकी देने लगा. उसके बाद 1 करोड़ की मांग करने लगा. वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार
कपड़ा और पेट्रोल पंप व्यवसायी मदनलाल अग्रवाल से 1 करोड़ की फिरौती मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आदतन बदमाश को बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है. सिटी कोतवाली थाने के टीआई लखेश केंवट ने बताया कि 7 जनवरी को आदतन बदमाश महेश यादव कपड़े के दुकान में पहुंचा. दुकान संचालक से कट्टा दिखाकर 10 लाख रुपये की मांग करने लगा. आरोपी ने दुकान संचालक मदनलाल अग्रवाल के साथ गाली-गलौज की. इसके बाद कपड़ा व्यवसायी को धमकी दी कि 10 लाख नहीं देने पर वह उसके पोते का अपहरण कर लेगा. उसके बाद 1 करोड़ देना पड़ेगा.