जांजगीर-चांपा : पुलिस बनने के शौक ने एक युवक को हवालात के दर्शन करा दिए. अपने शौक को पूरा करने के लिए युवक ने पुलिस की वर्दी पहनकर उसमें स्टार भी लगवाया. इसके बाद पुलिसिया अंदाज में रौब दिखाते हुए सक्ती के ग्रामीण इलाके में घूमने लगा. ग्रामीणों ने क्षेत्र में नए पुलिस जवान को देखा तो उसके हाव-भाव और हरकतों से उस पर संदेह हुआ. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना सक्ती थाने में दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस वर्दी में सिंगल स्टार लगाए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. युवक ने बताया कि उसका नाम 'रामेश्वर पटेल है. उसका पुलिस बनने का शौक है. जब उसकी हसरत पूरी नहीं हु, तो वह वर्दी पहनकर घूमने निकल गया'.