छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा: हिरण शिकार मामले में 4 गिरफ्तार, मिला कई किलो कच्चा मांस - हिरण

जिले के बलौदा वन परिक्षेत्र में एक हिरण के शिकार के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर किया है.

हिरण शिकार मामले में 4 गिरफ्तार

By

Published : Apr 30, 2019, 10:47 AM IST

जांजगीर चांपा: जिले के बलौदा वन परिक्षेत्र में एक हिरण के शिकार के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर किया है. पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से 19 किलो हिरण का मांस जब्त किया गया है. चारों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

हिरण शिकार मामले में 4 गिरफ्तार

मुखबिर से मिली थी सूचना
जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी के साथ मामले में बीएसएनल का एक इंजीनियर, एक शिक्षक और जर्वे गांव का सरपंच शामिल है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को मांस खरीदने के दौरान पकड़ा. दरअसल वन विभाग को सूचना मिली थी कि कटरा गांव में हिरण मांस की बिक्री की जा रही है. सूचना पर विभाग के डिप्टी रेंजर डीपीएस तंवर, स्टाफ समेत कटरा पहुंचे जिसके बाद उन्होंने आरोपी रामायण धनवार के घर दबिश दी.

आरोपियों के पास से हिरण का कच्चा मांस जब्त
पुलिस ने आरोपी के पास से 4 किलो कच्चा मांस जब्त किया है. उसकी सूचना पर 3 खरीददारों से 15 किलो मांस जब्त किया गया. सभी आरोपियों को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर अकलतरा न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details