छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: नाबालिग से दुष्कर्म केस में एक बाबा गिरफ्तार - छत्तीसगढ़ न्यूज

पामगढ़ थाना क्षेत्र में एक बाबा को पुलिस ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी बाबा ने नाबालिग बच्ची को पूजा कराने की बात कह कर कमरे के अंदर ले गया और और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.

janjgir-champa-police-arrested-baba-for-raping-a-minor
बलात्कार के आरोप में एक बाबा गिरफ्तार

By

Published : Jul 22, 2020, 5:31 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 5:41 PM IST

जांजगीर-चांपा:पामगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बच्ची से बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है, आरोपी बाबा नाबालिग के घर पूजा कराने के लिए पहुंचा था, जहां नबालिग को एक कमरे में ले जाकर उसने रेप की वारदात को अंजाम दिया है. नाबालिग के परिजनों को इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बलात्कार के आरोप में एक बाबा गिरफ्तार

दरअसल, बाबा नाबालिग के घर में पूजा कराने के लिए पहुंचा था. जहां उसने परिवार को लोगों को कहा कि वह नाबालिग के साथ कमरे के अंदर पूजा करेगा, जिससे पूजा संपन्न होगी. साथ ही जो कष्ट हैं, वह दूर हो जाएंगे, लेकिन बाबा कमरे में नाबालिग बच्ची के साथ पूजा करने की बजाय दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया. जब बच्ची कमरे के अंदर रोने लगी, तो परिजनों को शक हुआ, जिसके बाद परिजनों ने कमरे को खुलवाया. जिसपर बच्ची ने आपबीती अपने परिजनों को बताई.

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी बाबा गिरफ्तार

पामगढ़ पुलिस ने FIR दर्ज होने के बाद कोरबा निवासी तथाकथित बाबा राघवेंद्र गोस्वामी उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दिनेशवरी नंद ने बताया कि इस घटना की जानकारी नाबालिग के परिजनों ने तत्काल दी थी, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तथाकथित बाबा को गिरफ्तार कर लिया है.

रायपुर: महिला से रेप का आरोपी गिरफ्तार, पत्रकारिता की धौंस जमाकर दुष्कर्म का आरोप

कोर्ट ने आरोपी को रिमांड पर भेजा

पुलिस ने बताया कि तथाकथित बाबा राघवेंद्र गोस्वामी को कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से कोर्ट ने आदेश के बाद आरोपी को रिमांड पर भेज दिया है. जहां पुलिस आरोपी बाबा से पूछताछ कर रही है. इस तरह की कई वारदातों के और भी खुलासे हो सकते हैं.

Last Updated : Jul 22, 2020, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details