जांजगीर-चांपा : महिला से छेड़खानी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डभरा थाना क्षेत्र में एक महिला अपने परिवार के साथ श्रीमद् भागवत कथा और साधु मेला देखने जा रही थी. दोपहर करीब 3:30 बजे आरोपी दौलतराम सिदार, श्याम कुमार सिदार और अनित सिदार ने महिला का पीछा कर अश्लील इशारा करने लगे.
बदमाशों की हरकतों का महिला ने विरोध किया. जिसके बाद आरोपी महिला से गाली गलौज करने लगे और उसका हाथ पकड़कर खींचने लगे. महिला ने बड़ी मुश्किल से बदमाशों से पीछा छुड़ाया और डभरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.