जांजगीर-चांपा:नाबालिग को पहले शादी का झांसा और फिर धमकी देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी गणेश सिदार शादी का झांसा देकर बीते 13 फरवरी से लगातार उसके घर में घुस उसका शरीरिक शोषण कर रहा था. साथ ही परिजनों को बताने पर आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा था.
दुष्कर्म के बाद नाबालिग 2 महीने की गर्भवती हो गई है. जिसके बाद उसने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. जिसपर परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में रेप की धारा 376, 450, 506, IPC 5 (P) 5 ठ 6 पॉक्सो एक्ट 2012 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. जिसके बाद केस में आरोपी को गिरफ्तार कर 5 अक्टूबर को न्यायालय डभरा में पेश किया गया, जहां आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.