जांजगीर-चांपा :शिक्षित बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है.आटोमोबाइल क्षेत्र की अग्रणी कंपनी जेबीएम ऑटोमोटिव लिमिटेड कंपनी चेन्नई के उत्पादन संयन्त्र में सीएनसी आपरेटर, प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओटू वेल्डर, एसी टेक्नीशियन, कम्प्यूटर आपरेटर एवं हेल्पर पद की भर्ती की जानी (Placement Camp for Automobile Sector in Janjgir Champa ) है.
किन लोगों के लिए है सुनहरा अवसर : जिसके लिए पद अनुरूप योग्यता 8वीं, 10वीं,12वीं, ITI, Fitter, Turner, Mechanical में डिग्री / डिप्लोमा पदानुसार वेतन 15300/- से 17300/- रूपये आयु सीमा 18 वर्ष से 32 वर्ष तक माह में 26 कार्य दिवस और रियायत दर पर भोजन की सुविधा, आवास की सुविधा के साथ कंपनी ESI , PF की सुविधा भी देगी.