छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर युवती के साथ सालों तक बनाया शारीरिक संबंध, मामला दर्ज - chhattisgarh today news

जांजगीर चांपा जिले में एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर युवक ने यौन शोषण किया. लड़की के मना करने पर भी युवक नहीं माना और लगातार कई सालों तक वह यौन शोषण करता रहा.

police station
जांजगीर-चांपा पुलिस स्टेशन

By

Published : May 10, 2020, 9:05 AM IST

Updated : May 10, 2020, 4:56 PM IST

जांजगीर चांपा: शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. फिलहाल नाबालिग ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है.

शादी का झांसा देकर युवती के साथ सालों तक बनाया शारीरिक संबंध

पढ़ें:कोंडागांव: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार


मामला डभरा थाना क्षेत्र अंतर्गत फगुरम चौकी का है जहां, पीड़िता ने यौन शोषण करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है कि नरेंद्र गबेल जबरन घर में आता रहा और शादी का झांसा देकर लड़की की आबरू लूटता रहा. आरोप है कि लड़की ने बार-बार इनकार किया बावजूद इसके युवक डरा धमकाकर और शादी का प्रलोभन देकर लड़की की आबरू को तार-तार करता रहा.

जब युवती ने युवक नरेंद्र गबेल को शादी करने के लिए कहा तो युवक ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि जो करना है कर लो मेरा कुछ बिगड़ने वाला नहीं है. इसके बाद नाबालिग थाने पहुंची और युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है और आरोपी की तलाश में जुटी है.

हाल की घटनाएं
बता दें, बीते शनिवार को केशकाल थाना इलाके में नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी युवक को कांकेर से गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिग लड़की को परिजनों को सौंप दिया गया है.

वहीं बीते 4 मई को केशकाल के कुकरदाह गांव में एक नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था है. पीड़िता के पिता की शिकायत पर केशकाल थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था. जानकारी के अनुसार 19 साल का आरोपी युवक नाबालिग चचेरी बहन को शादी का झांसा देकर 1 साल से लगातार जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था. जिसके कारण लड़की गर्भवती हो गई थी. इस मामले में भी आरोपी उपेंद्र टेकाम को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Last Updated : May 10, 2020, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details