ETV Bharat Chhattisgarh

छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Petrol Diesel Mixed Water: जांजगीर चांपा में लोग पी रहे पेट्रोल डीजल मिक्स पानी, तीन वार्ड में बढ़ी सांस और पेट की परेशानी - पेट्रोल पंप संचालक

Petrol Diesel Mixed Water जांजगीप चांपा में तीन वार्ड के लोग पिछले 7 महीने से पेट्रोल डीजल मिक्स पानी पीने को मजबूर हैं. ये लोगों की सेहत पर अब भारी पड़ने लगा है. किसी को खुजली की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है तो कोई पेट दर्द से परेशान है. किसी की सांस ही अटकने लगी है. इस समस्या से छुटकारे के लिए लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है.

Petrol Diesel Mixed Water
जांजगीर चांपा में लोग पी रहे पेट्रोल डीजल मिक्स पानी
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 8:21 PM IST

जांजगीर चांपा में लोग पी रहे पेट्रोल डीजल मिक्स पानी

जांजगीर चांपा:जिले के तीन वार्डो में बोर के पानी के साथ पेट्रोल और डीजल भी मिक्स होकर आ रहा. आमतौर पर जमीन से पेट्रोल डीजल जैसा कुछ निकलने पर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता, लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नहीं है. न तो ये सीधे जमीन के अंदर से आ रहा है और न ही ये कच्चा तेल ही है. पास के पेट्रोल टंकी से रिसाव होने के चलते नगर के वार्ड नंबर 7, 8 और 16 को बोर का पानी दूषित हो गया है. ये पानी पीने से लोग बीमार पड़ रहे हैं. शिकायतों के बाद भी कार्रवाई न होने पर शनिवार को तीनों वार्ड के लोगों ने पेट्रोल पंप का घेराव किया और बिक्री बंद कराई.

पेट्रोल पंप रिहाइशी इलाकों से दूर खोलने की मांग:लिंक रोड स्थित पेट्रोल पंप से डीजल पेट्रोल का रिसाव हो रहा है, जिसका असर पीने के पानी पर पड़ रहा है. नगर के वार्ड नंबर 7, 8 और 16 के अधिकांश घरों पेट्रोल डीजल वाली पानी पीने के लिए लोग मजबूर हैं. इसकी शिकायत जिला प्रशासन से कई बार की गई, लेकिन अब तक इस पर ठोस पहल नहीं हो पाई. तीनों वार्ड के लोगों ने पेट्रोल पंप का घेराव किया और इसे बंद करने या रिहायशी इलाके से दूर खोलने की मांग की.


बोर होने के बाद भी खरीद कर पी रहे पानी:जिला मुख्यालय के वार्ड नबर 7 लिंक रोड पर शहरी पेट्रोल पंप खोला गया है. इस पेट्रोल पंप के आसपास वार्ड 7, 8 और 16 हैं, जहां के सभी घरों में बोरिंग है. इसी का पानी पीने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. वार्ड के लोग अब बोर का पानी पीने से परहेज कर रहे हैं और खरीद कर पानी पीने को मजबूर हैं. इसका कारण बोर के पानी में पेट्रोल डीजल की बदबू हैं.

गर्मी में समस्या होने पर प्रशासन ने दी थी सुधारने की मोहलत: पेट्रोल डीजल मिक्स पानी आने की समस्या नई नहीं है. यह समस्या तीनों वार्ड के लोग पिछले 7 महीने से झेल रहे हैं. गर्मी में समस्या बढ़ने पर शिकायत हुई. इस पर प्रशासन ने पेट्रोल पंप मालिक के पेट्रोल पंप बंद कर टंकी सुधारने का निर्देश दिया था. आरोप है कि पेट्रोल पंप तो एक सप्ताह बंद रखा गया, लेकिन मरम्मत नहीं कराया गया. इससे लोगों की परेशानी जस की तस बनी हुई है.

घरेलू पानी में आयल की बदबू की समस्या पिछले 6 से 7 माह से है. पेट्रोल पंप के टंकी से पेट्रोल डीजल रिसाव के कारण यह समस्या बनी हुई है. रिसाव को बंद करने के लिए आयल कंपनी के अधिकारी और एसडीएम ने पंप के मालिक को निर्देश दिए और सप्ताह भर तक पेट्रोल पम्प बंद रखा गया. इसके बाद भी अब तक किसी प्रकार की मरम्मत नहीं कराई गई. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. अब पेट्रोल पंप को बंद करने कलेक्टर तक शिकायत की गई है. -विष्णु यादव, पार्षद, वार्ड नंबर 7

ऑयल कंपनी के अधिकारियों से चर्चा की गई है. डीजल पेट्रोल टैंक की मरम्मत के लिए टंकी खाली की जाएगी. इसके बाद समस्या का समाधान होने की संभावना है. -तपन अग्रवाल, पेट्रोल पंप संचालक

बिलासपुर के तारबाहर में डायरिया का प्रकोप, जलापूर्ति पाइप लाइन का नाली से कनेक्शन
बालोद के पानी में किसने मिलाया जहर ?
Ramanujganj: घरों में आ रहा गंदा पानी, लोगों को सता रहा बीमारियों का खतरा

पेट्रोल मिला पानी पीने से हो रही बीमारी:पेट्रोल पंप की टंकी से रिसाव के कारण से आस पास के इलाकों में बोर से आने वाला पीने का पानी दूषित हो गया है. इसे पीने पर शरीर में लाल चकत्ते, खुजली, गैस, सांस लेने में दिक्कत और पेट दर्द जैसी परेशानी हो रही है. वार्डवासियों के गुस्से और विरोध को देखते हुए पेट्रोल पंप संचालक ने फिलहाल पेट्रोल डीजल की बिक्री बंद कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details