जांजगीर-चांपा: जिले के चन्द्रपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत कटेकोनी के वार्ड क्रमांक 8 और 10 में ग्रामीणों के घरों के सामने से नाली का गंदा पानी निकल रहा है. जिस कारण गली में गंदगी पसरी हुई है. आलम यह है कि गर्मियों के महीनों में भी बरसात की तरह यहां पानी भरा हुआ है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें गांव के लोग पिछले 15 सालों से इस परेशानी से जूझ रहे हैं.
गली में फैली इस गंदगी से लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. दरअसल ये गंदा पानी लोगों के घरों से ही निकला है. लेकिन निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने से पानी गली में ही रुक रहा है. लगातार पानी जमा होने से गंदगी फैल रही है. और तेज बदबू आने लगी है. साथ गली में इस कदर पानी भरा है कि चलने की जगह नहीं बची है. बाता दें कि लगातार पानी के जमाव से बीमारी का खतरा बढ़ रहा है. गलियों पानी भरा है जिस कारण मच्छर पनप रहे हैं.