जांजगीर चांपा : अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रमहै. ऐसी स्थिति में श्री राम की अनन्य भक्ति प्राप्त माता शबरी के धाम में लोग भारी प्रसन्न है. माता शबरी के वंशज सबर जनजाति एवं स्थानीय लोग इस पर खुश हैं. लेकिन नाराजगी इस बात की भी है कि प्राचीन शबरी मंदिर छत्तीसगढ़ शासन के राम वन गमन मार्ग सौंदर्यकरण के प्रथम चरण में शामिल नहीं किया गया है. जबकि पूरे भारत देश में माता शबरी का इकलौता और प्राचीन मंदिर जांजगीर चांपा में है.
जांजगीर-चांपा में भारत का इकलौता शबरी मंदिर, सबर जनजाति के लोगों ने मंदिर के उत्थान की लगाई गुहार
माता शबरी की संतान सबर जनजाति के लोगों ने राज्य शासन से शबरी मंदिर के उत्थान की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि पूरे भारत का एकलौता शबरी मंदिर जांजगीर चांपा में है, जिसका सौंदर्यकरण किया जाना चाहिए.
पढ़ें :राम मंदिर भूमि पूजन वर्षों पुराना सपना साकार होने जैसा : आडवाणी
राम मंदिर निर्माण को लेकर सबर जनजाति के लोग खुश
अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन से लेकर सबर जनजाति के लोग काफी खुश हैं. साथ ही शबरी धाम के स्थानीय लोग भी काफी खुश नजर आए. उनका कहना है श्री राम मंदिर निर्माण के साथ ही प्राचीन सबरी मंदिर की महत्ता भी बढ़ गई है, क्योंकि यह शबरी की पुण्य भूमि है. ऐसे में अगर सैकड़ों वर्षो बाद श्री राम के मंदिर का निर्माण होता है, तो कहीं न कहीं शबरी मंदिर की प्रतिष्ठा भी बढ़ जाती है. ऐसे में शबरी कि इस पुण्य भूमि खरौद का महत्व बढ़ने की उम्मीद स्थानीय निवासी लगाए हुए हैं