छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: ये कैसी बर्बरता! हादसे के बाद चालक को पीट-पीटकर मार डाला - People beat a young man to death

जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत तालदेवरी गांव में कार और मोटर साइकिल भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई. मामले में SDOP साधना सिंह ने बताया कि चालक के साथ मारपीट करने और इस कायराना हरकत में साथ देने वालों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पिटाई का वीडियो

By

Published : May 11, 2019, 10:59 AM IST

Updated : May 11, 2019, 3:02 PM IST

जांजगीर चांपा: जिले में एक गाड़ी चालक को बिर्रा थाना क्षेत्र के लोगों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. इसका live वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ड्राइवर को बेरहमी के साथ पीटा जा रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की धरपकड़ कर रही है.

पिटाई का वीडियो

आक्रामक भीड़ की बर्बरता
गौरतलब है कि 6 मई को जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत तालदेवरी गांव में कार और मोटर साइकिल भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही मृतकों के परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे. घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने कार ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने मौके का फायदा उठाते हुए ड्राइवर को लात, घूंसे, बेल्ट से जमकर पीटा.

प्राथमिक उपचार के दौरान मौत
बिर्रा थाना को घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी रामकुमार तोड़े दलबल सहित घटना स्थल पहुंचकर भीड़ से ड्राइवर को अलग करने की प्रयास किए, लेकिन भीड़ इतनी आक्रामक हो चुकी थी कि पुलिस को ही मारना पीटना शुरू कर दिया. बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ड्राइवर को भीड़ से बेहोश और गंभीर हालत में निकाला. उसे प्राथमिक इलाज के लिए जांजगीर-चांपा लाया गया. जहां इलाज के दौरान ड्राइवर प्रकाश भारती की मौत हो गई.

6 लोगों को पुलिस ने धर दबोचा, सलाखों के पीछे होंगे सभी आरोपी
मामले में SDOP साधना सिंह ने बताया कि चालक के साथ मारपीट करने और इस कायराना हरकत में साथ देने वालों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं बाकी आरोपियों के लिए दो टीम गठित की है, जो उच्चधिकारियों के निर्देशन में लगातार पतासाजी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है.

Last Updated : May 11, 2019, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details