जांजगीर चांपा:जांजगीर चांपा के लछनपुर गांव में 3 पटवारियों के वीडियो वायरल होने पर जिला पटवारी संघ ने मामले में संज्ञान लिया है. जिला पटवारी संघ ने वायरल वीडियो में दिख रहे तीनों पटवारी को संघ से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जिला पटवारी संघ ने तीनों पटवारियों को निष्कासित कर दिया (Patwari union expelled patwaris in Janjgir Champa ) है. संघ ने कहा है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है. जब तक आरोपी दोष मुक्त नहीं हो जाते...तब तक संघ में वापस नहीं लेने की विज्ञप्ति जारी की गई है.
सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो का जिले भर में चर्चा है. वीडियो में दिख रहे तीन पटवारियों को लछनपुर गांव में एक महिला के घर देर रात ग्रामीणों ने संदिग्ध हाल में पकड़ा. उनकी जम कर पिटाई की गई. ग्रामीणों के साथ एक पटवारी की पत्नी और साली भी डंडा और बेलन लेकर पहुंची और पटवारी की जमकर पिटाई की.
कोतवाली पुलिस ने नहीं किया था मामला दर्ज: वायरल वीडियो को 1 जून का बताया जा रहा है. रात में हुए हंगामा के बाद महिला और ग्रामीण शिकायत करने सिटी कोतवाली पहुंचे. लेकिन कोतवाली पुलिस ने इस मामले को पति-पत्नी के बीच का विवाद बताकर कारवाई से इंकार कर दिया था.