जांजगीर-चांपा: अकलतरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने जमकर हंगामा की और ट्रेन रोक दी. दरअसल, रिजर्वेशन बोगी में एमएसटी के यात्री सफर कर रहे थे, जिन्हें टीटीई ने बोगी से उतार दिया था. जिसके बाद यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंच रेलवे प्रबंधन ने लोगों को समझाकर मामला शांत किया.
अकलतरा : टिकट को लेकर भिड़े टीटीई और यात्री, ट्रैक पर उतरकर किया हंगामा - अकलतरा रेलवे स्टेशन
रेलवे स्टेशन पर टिकट को लेकर हुए विवाद के बाद यात्रीयों ने ट्रेन रोककर हंगामा शुरू कर दिया था.
![अकलतरा : टिकट को लेकर भिड़े टीटीई और यात्री, ट्रैक पर उतरकर किया हंगामा Passengers stopped train](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5214361-127-5214361-1575017409211.jpg)
ट्रेन रोककर हंगामा
ट्रेन रोककर हंगामा
विशाखापट्नम से कोरबा जाने वाली ट्रेन में एमएसटी के यात्री स्लीपर बोगी में सफर कर रहे थे. जिन्हें टीटीई ने जनरल बोगी में जाने को कहा और फाइन भरने की बात कही. जिसके बाद यात्री और टीटीई के बीच विवाद शुरू हो गया और सभी यात्री रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर खड़े होकर हंगामा करने लगे.
बाद में रेलवे प्रबंधन ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया और ट्रेन को रवाना किया. मामले में 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
Last Updated : Nov 29, 2019, 4:08 PM IST