छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: स्कूल में पालकों ने जड़ा ताला, गांव से दूर स्कूल बनाने का आरोप - सरकार के निर्देश के अनुसार निर्णय लिया जाएगा

नवागढ़ ब्लॉक के सिंघुल प्राइमरी स्कूल में पालकों ने ताला जड़ दिया है. अभिभावकों ने शिक्षा विभाग पर गांव से दूर स्कूल बनाने का आरोप लगाया है.

Parents lock the school in janjgir champa
स्कूल में पालकों ने जड़ा ताला

By

Published : Feb 19, 2020, 7:38 PM IST

Updated : Feb 19, 2020, 8:17 PM IST

जांजगीर-चांपा: नवागढ़ ब्लॉक के सिंघुल प्राइमरी स्कूल में पालकों ने ताला जड़ दिया है. अभिभावकों का आरोप है कि 'प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों के लिहाज से स्कूल गांव से काफी दूर बनाया गया है, जिससे मुख्य मार्ग से आवागमन करने के दौरान बच्चे हादसे का शिकार हो जाते हैं.

स्कूल में पालकों ने जड़ा ताला

ग्रामीणों का आरोप है कि 'बिना पंचायत की सहमति के गांव से दूर स्कूल बना दिया गया है, जिससे अभिभावक समेत बच्चों को भी आने-जानें में दिक्कत होता है. साथ ही पालकों ने शिक्षा विभाग से मांग किया है कि 'वे इस नए स्कूल की जगह पुराने भवन में ही बच्चों की क्लॉस लगवाएं, जिससे मुख्य मार्ग पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है उससे निजात मिले. या फिर विभाग गांव के अंदर ही नया स्कूल बनवाए, नहीं तो बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे'.

'सरकार के निर्देश के मुताबिक लिया जाएगा फैसला'

मामले में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि 'स्कूल के निर्माण के दौरान कोई आपत्ति नहीं की गई और अब स्कूल नहीं लगने दिया जा रहा है, जो कि गलत है'. उन्होंने कहा कि 'विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को मामले की जानकारी लेने के लिए भेजा गया है. सरकार के निर्देश के अनुसार फैसला लिया जाएगा'.

Last Updated : Feb 19, 2020, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details