जांजगीर-चांपाःपंचायत सचिव संघ और रोजगार सहायक संघ के प्रांतीय आह्वान पर नवागढ़ में कलम बंद-काम बंद के तहत सचिव संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गया है.
जांजगीर-चांपाः अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पंचायत सचिव संघ - सचिव संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल
पंचायत सचिव संघ और रोजगार सहायक संघ के प्रांतीय आह्वान पर ब्लाॅक नवागढ़ में पंचायत सचिव संघ कलम बंद, काम बंद के तहत अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. रोजगार सहायकों के अध्यक्ष जगत राम ने कहा है कि मांग पूरी नहीं होगी तो निरंतर धरने पर बैठे रहेंगे.
अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सचिव
प्रदेश भर के रोजगार सहायक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार से कलम बंद-काम बंद हड़ताल पर चले गए हैं. रोजगार सहायकों का ग्रेड पे निर्धारण किये जाने,रोजगार सहायकों का वरियता के आधार पर पंचायत सचिव पद पर सीधी भर्ती किये जाने जैसी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये हैं. जिसका समर्थन करते हुए नवागढ़ जनपद कार्यालय के पास भी क्षेत्र भर से रोजगार सचिव एकत्र होकर धरने पर बैठ गये हैं. रोजगार सहायकों के अध्यक्ष जगत राम ने कहा मांग पूरी नहीं होगी तो निरंतर धरने पर बैठे रहेंगे.