जांजगीर-चांपा: शासकीयकरण की एक सूत्रीय मांग को लेकर पंचायत सचिवों ने सोमवार को जिला मुख्यालय जांजगीर में प्रदर्शन किया. इस दौरान पंचायत सचिवों ने रैली निकालकर अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. रैली के बाद जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर, पंचायत सचिवों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
पंचायत सचिवों ने 65 विधायकों की ओर से उनकी मांगों के समर्थन में अनुशंसा पत्र का हवाला देते हुए, छत्तीसगढ़ के पंचायत मंत्री और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा है. पंचायत सचिव का कहना है कि उनके समकक्ष अन्य विभागों में सेवा देने वाले कर्मियों को शासन नियमित कर चुकी है. केवल पंचायत सचिवों का ही शासकीयकरण अब तक रुका हुआ है. जिस पर शासन को गंभीरता से विचार करना चाहिए.
पढ़ें:छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ का धरना प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी