छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव : जनपद पंचायत डभरा में निर्विरोध चुने गए पंच और सरपंच - पंचायत चुनाव

ग्राम पंचायत शंकरपाली और भजपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत गुरुवार को नाम वापसी के बाद सरपंच का चुनाव किया गया. इसमें पंच और सरपंच निर्विरोध चुने गए.

Panch and Sarpanch elected unopposed in Janpad Panchayat Dabhra
निर्विरोध चुने गए पंच और सरपंच

By

Published : Jan 9, 2020, 10:25 PM IST

जांजगीर-चांपा:जनपद पंचायत डभरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शंकरपाली और भजपुर ग्राम पंचायत निर्वाचन में गुरुवार को नाम निर्देशन वापसी के बाद सभी पंच और सरपंच का निर्विरोध चुनाव किया गया. वहीं ग्राम पंचायत भजपुर में उमेश जायसवाल सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए. इसके साथ ही सभी ग्राम पंचायतों के 10 वार्ड में भी निर्विरोध पंच निर्वाचित हुए.

वार्ड क्रमांक 1 में नेतराम सिदार, वार्ड क्रमांक 2 में शुभलाल सिदार, वार्ड क्रमांक 3 में सुकलाल सिदार, वार्ड क्रमांक 4 में शकुंतला साहू, वार्ड क्रमांक 5 में कुंवर बाई सिदार, वार्ड क्रमांक 6 में कमला सिदार, वार्ड क्रमांक 7 में एकादशी सिदार, वार्ड क्रमांक 8 में पुरान बाई चौहान, वार्ड क्रमांक 9 में अनुप्रिया सिदार, वार्ड क्रमांक 10 में सुशील कुमार सिदार निर्विरोध पंच निर्वाचित हुए.

शंकरपाली में भी निर्विरोध चुने गए प्रतिनिधि
जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत शंकरपाली में भी सभी पंच एवं सरपंच निर्विरोध चुने गए. इसमें सरपंच पद पर जानकी साहू निर्विरोध निर्वाचित हुई. वार्डों की बात की जाए तो वार्ड क्रमांक 1 से पंच पद पर अमरौतिन बाई, वार्ड क्रमांक 2 में उसत राम, वार्ड क्रमांक 3 में प्रेम कुमारी, वार्ड क्रमांक 4 में सुकांति, वार्ड क्रमांक 5 में हीरा बाई सिदार, वार्ड क्रमांक 6 में रामकुंवर सिदार, वार्ड क्रमांक 7 में ज्योति धिरहे, वार्ड क्रमांक 8 में सुनीता महंत, वार्ड क्रमांक 9 में सुमान यादव, और वार्ड10 में धनेश राम निर्विरोध निर्वाचित हुए. वहीं जनपद पंचायत डभरा के ग्राम पंचायत केनापली में सरपंच पद पर गुरबारी सिदार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details