छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: पामगढ़ थाना प्रभारी केपी टंडन का कोरोना से निधन - पामगढ़ थाना प्रभारी केपी टंडन की मौत

जांजगीर-चांपा में कोरोना संक्रमण की वजह से पामगढ़ थाना प्रभारी केपी टंडन की मौत हो गई है.

si dies due to Corona virus
पामगढ़ थाना प्रभारी केपी टंडन का कोरोना से निधन

By

Published : Apr 24, 2021, 10:13 PM IST

जांजगीर-चांपा:कोरोना संक्रमण की वजह से पामगढ़ थाना प्रभारी केपी टंडन (एसआई) की मौत हो गई है. बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. 9 अप्रैल को एसआई की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. एसपी पारुल माथुर ने इसकी पुष्टि की है. इससे पहले एसआई केपी टंडन, बिर्रा और मुलमुला थाने में पदस्थ थे. नैला उपथाना के प्रभारी भी थे. अभी वे पामगढ़ थाना के प्रभारी थे. कोरोना से पीड़ित होने के बाद वे इलाज के लिए बिलासपुर चले गए थे, जहां उनका परिवार भी रहता है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. काफी संख्या में पुलिसकर्मी भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही खम्हारडीह थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी गणेश राम कंवर की कोरोना से मौत हो गई थी.

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बढ़ा लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में कोरोना से बिगड़ रहे हालात

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 17,397 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे के भीतर अब तक सबसे ज्यादा 219 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को एक्टिव केस की संख्या 1,23,479 पहुंच गई है. राजधानी की बात करें तो शुक्रवार को 3,215 नए संक्रमित मरीज मिले. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 57 लोगों की मौत हुई है. रायपुर में एक्टिव केस 17 हजार के पार हैं. प्रदेश में हर दिन 15 हजार के आस-पास नए केस सामने आ रहे हैं. शुक्रवार कोरोना के नए मरीजों के मामले में छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड टूटा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details