जांजगीर-चांपा:कोरोना संक्रमण की वजह से पामगढ़ थाना प्रभारी केपी टंडन (एसआई) की मौत हो गई है. बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. 9 अप्रैल को एसआई की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. एसपी पारुल माथुर ने इसकी पुष्टि की है. इससे पहले एसआई केपी टंडन, बिर्रा और मुलमुला थाने में पदस्थ थे. नैला उपथाना के प्रभारी भी थे. अभी वे पामगढ़ थाना के प्रभारी थे. कोरोना से पीड़ित होने के बाद वे इलाज के लिए बिलासपुर चले गए थे, जहां उनका परिवार भी रहता है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. काफी संख्या में पुलिसकर्मी भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही खम्हारडीह थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी गणेश राम कंवर की कोरोना से मौत हो गई थी.