जांजगीर-चांपा:यातायात के नियमों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए पामगढ़ के व्यवहार न्यायालय के सामने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया. इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और पामगढ़ पुलिस के सभी पदाधिकारी मुख्य तौर पर मौजूद रहे.
लोगों को किया गया जागरूक
वहीं सड़कों में हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लोगों को पर्चा बांट कर जागरूकता अभियान चलाया गया. साथ ही समझाइश भी दी गई की हेलमेट पहन कर और सीटबेल्ट लगा कर ही वाहन चलाएं. साथ ही यातायात के नियमों का पालन करें. वहीं लोगों को बताया गया की सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना कितना जरुरी है.