जांजगीर चांपाःजांजगीर चांपा में बारिश की चेतावनी के बाद 4 दिनों तक धान खरीदी नहीं होगा. इसका निर्देश जारी किया गया है. 9 से 12 जनवरी तक किसानों को टोकन नहीं मिलेगा. अधिकारियों ने खरीदी केंद्र प्रभारी को बेमौसम बारिश से धान की समुचित सुरक्षा करने दिए हैं. जिले में अब तक 70 प्रतिशत से अधिक की धान खरीदी हो चुकी है.
बलरामपुर में साप्ताहिक बंद का असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश
धान खरीद केंद्रों पर रख-रखाव के निर्देश
जांजगीर चांपा में धान खरीदी केंद्र के जिला नोडल अधिकारी अश्वनी पांडेय ने बताया कि समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान के सुब्यवस्थित रख-रखाव के लिए 9 से 12 जनवरी तक किसानों को धान खरीदी के लिए टोकन जारी नहीं किए जाएंगे. खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान खरीदी कार्य प्रगति पर है. विगत दिनों हुई बारिश में जिले के कुछ उपार्जन केन्द्रों द्वारा खरीदे गए धान को सुरक्षित रूप से ढंक कर नहीं रखा गया था.
जिसके कारण कलेक्टर जितेन्द्र कुमार ने इन केंद्रों पर धान के सुरक्षित रख-रखाव के निर्देश दिए हैं. मौसम विभाग द्वारा 9 जनवरी से आगामी 03-04 दिनों तक बारिस की संभावना बताई गई है. सहकारी बैंक के जिला नोडल अधिकारी पांडेय द्वारा सभी सहकारी समिति के शाखा प्रबंधकों और पर्यवेक्षकों को पत्र जारी कर कहा है कि 9 से 12 जनवरी तक धान खरीदी के लिए टोकन जारी नहीं कहा गया है.