सक्ती:गुरुवार को सक्ती दौरे पर आए भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने सटोरियों और भूमाफियाओं को संरक्षण देने का आरोप राज्य सरकार पर लगाया है. ओपी चौधरी ने कहा कि "कांग्रेस राज में एक उद्योग फल फूल रहा है, वो है ट्रांसफर उद्योग. जितने भी पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी हैं, उनको कांग्रेस के नेता ट्रांसफर उद्योग का शिकार बना रहे हैं."
पुलिस के अधिकारी पर दबाव बनाने का आरोप: भाजपा नेता ओपी चौधरी ने आरोप लगाया कि "जो व्यक्ति मंथली रिचार्ज नहीं करवाता, टॉप अप नहीं करवाता, कांग्रेस के नेता उनका ट्रांसफर करवा देते हैं. इसलिए ये सटोरियों को संरक्षण देकर, अवैध शराब को संरक्षण देकर, हर तरह से पैसे की वसूली कर रहे हैं. इसलिए देख रहे है कि, सटोरियों पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही. भारत सरकार के आईटी के अधिकारियों ने इन सटोरियों के खिलाफ थाने में एफआईआर करने के लिए रिपोर्ट सौंपी है. लेकिन महीनों बीत जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. भूमाफिया के खिलाफ नगर पालिका के सीएमओ थाने में पत्र दे रहे हैं, उस पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है."