छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बघेल राज में फल फूल रहा है ट्रांसफर उद्योग: भाजपा नेता ओपी चौधरी - टॉप अप नहीं करवाता

बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने राज्य सरकार और पुलिस विभाग पर तीखा प्रहार किया है. ओपी चौधरी का कहना है कि "छत्तीसगढ़ में ट्रांसफर उद्योग चल रहा है. जो अधिकारी पैसा नहीं देता, उसका ट्रांसफर कर दिया जाता है. इसी का परिणाम है कि पुलिस वसूली करने के लिए सटोरियों और भूमाफियाओं को सरंक्षण दे रही है." उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि "भूमाफिया वसूली कर, पैसा सरकार को भेज रहे हैं."

OP Choudhary
भाजपा नेता ओपी चौधरी

By

Published : Apr 21, 2023, 5:03 PM IST

ओपी चौधरी का कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप

सक्ती:गुरुवार को सक्ती दौरे पर आए भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने सटोरियों और भूमाफियाओं को संरक्षण देने का आरोप राज्य सरकार पर लगाया है. ओपी चौधरी ने कहा कि "कांग्रेस राज में एक उद्योग फल फूल रहा है, वो है ट्रांसफर उद्योग. जितने भी पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी हैं, उनको कांग्रेस के नेता ट्रांसफर उद्योग का शिकार बना रहे हैं."

पुलिस के अधिकारी पर दबाव बनाने का आरोप: भाजपा नेता ओपी चौधरी ने आरोप लगाया कि "जो व्यक्ति मंथली रिचार्ज नहीं करवाता, टॉप अप नहीं करवाता, कांग्रेस के नेता उनका ट्रांसफर करवा देते हैं. इसलिए ये सटोरियों को संरक्षण देकर, अवैध शराब को संरक्षण देकर, हर तरह से पैसे की वसूली कर रहे हैं. इसलिए देख रहे है कि, सटोरियों पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही. भारत सरकार के आईटी के अधिकारियों ने इन सटोरियों के खिलाफ थाने में एफआईआर करने के लिए रिपोर्ट सौंपी है. लेकिन महीनों बीत जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. भूमाफिया के खिलाफ नगर पालिका के सीएमओ थाने में पत्र दे रहे हैं, उस पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है."

यह भी पढ़ें:विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का सक्ती दौरा, नए थाना भवन का किया लोकार्पण

बेलगाम हुए सटोरिए और भूमाफिया: ओपी चौधरी ने कहा कि" सक्ती में धड़ल्ले से सट्टा का कारोबार चल रहा है. आईटी की कार्रवाई के दौरान सक्ती में सट्टा गिरोह का भांडाफोड़ हुआ था. जिसमें कई हाईप्रोफाइल नाम सामने आए. लेकिन पुलिस आज तक उन लोगों पर कार्रवाई नहीं कर सकी है. इसी प्रकार भूमाफिया की फाइल भी थाने में धूल खा रही है, जिसमें कार्रवाई करने में पुलिस के हाथ पैर कांप रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details