जांजगीर-चांपा:थाना डभरा क्षेत्र के कांसा गांव में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अधेड़ ने बबूल के पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या की है. इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया.
पढ़ें: कर्ज से परेशान एक और अन्नदाता ने की खुदकुशी, सरकार के दावों पर उठे सवाल
खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं
पुलिस ने बताया कि कांसा गांव में चैतराम सोने ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर खुदकुशी की है. चैतराम घर से बाहर जाने के लिए निकला था. कन्हारखार में उसने बबूल के पेड़ पर गमछे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया. खेतों में धान कटाई कर रहे ग्रामीणों ने परिवार को जानकारी दी थी. इसके बाद मृतक के बेटे ने पुलिस को घटना की सूजना दी.
पढ़ें: कोरबा: प्रेमिका के दूर जाने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान
पुलिस मर्ग कायम कर तफ्तीश में जुटी
पुलिस अधिकारी सियाराम यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डभरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि अब तक पता नहीं चल पाया कि किस कारण से व्यक्ति ने आत्महत्या की है. शव को डॉक्टर ने पीएम कर परिजनों को सौप दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल पाएगा. वहीं पुलिस मर्ग कायम कर मामले की तफ्तीश कर रही है.