जांजगीर-चांपा: बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोपका से पुलिस ने एक आरोपी को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी दो सगी बहनों के साथ शारीरिक संबंध बनाया था. पीड़िता की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक अपहरण कर बलात्कार किया था. दोनों सगी बहनों से ब्लैक मेल कर रेप की वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी फिर हुई शर्मशार, नाबालिग से रेप मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर के खोखरा इलाके में एक युवक ने शादी का प्रलोभन देकर दो सगी बहनों से शारीरिक संबंध बनाया. युवक ने चालाकी से वीडियो भी बना लिया. लगभग 1 साल से वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहता था. इतना ही नहीं युवती से बार-बार शारीरिक संबंध बनाता था. इतना ही नहीं 5 दिसंबर की रात को आरोपी ने पीड़िता के बड़ी बहन के साथ भी रेप किया. आरोपी पीड़िता के बड़ी बहन को बुलाकर जबरदस्ती अपने कार में बैठाकर सुनसान जगह पर ले गया. जहां आरोपी ने दरिंदगी की.