जांजगीर-चांपा:सारागांव थाना क्षेत्र के लखुर्री गांव में बीते दिनों एक युवक की हत्या कर दी गई थी. सारागांव पुलिस ने युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा ली है. आरोपियों ने महज 10 हजार रुपये के लिए युवक के सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी थी. आरोपी ने हत्या की वारदात को 27 नवंबर को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी दारासिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
सारागांव पुलिस ने बताया कि लखुर्री के कोटवार ने सूचना दी थी. गांव के खेत में एक व्याक्ति की लाश पड़ी हुई है, जिसके चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त विनोद कुमार भाद्वाज के रूप मे की. पड़ताल के दौरान पता चला कि विनोद का आरोपी दारासिंह से पैसों का लेन-देन था. ऐसे में आरोपी बलौदा बाजार निवासी दारा सिंह ने विनोद को मौत के घाट उतार दिया.
पढ़ें: सरगुजा: शादी की बात को लेकर बेटे ने की पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
10 हजार रुपये के लिए उतारा मौत के घाट