छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा : सड़क हादसे में 1 की मौत, 2 लोग घायल - सड़क दुर्घटना

सड़क हादसे में 1 युवक की मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए हैं.

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, 2 लोग घायल
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, 2 लोग घायल

By

Published : Feb 2, 2020, 7:47 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 8:04 PM IST

जांजगीर-चांपा : बाराद्वार की ओर जाने वाली रोड में हरेठी मोड़ के पास बाइक सवार तीन व्यक्ति सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी की हरेठी BSNL टावर के पास पुल के बगल में लगे होर्डिंग को तोड़ते हुए तीनों बाइक सवार सड़क से करीबन 10 फीट नीचे जा गिरे.

सड़क हादसे में 1 की मौत, 2 लोग घायल

तीनों को 108 वाहन की मदद से सक्ती के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही अन्य 2 बाइक सवार घायल हुए हैं. घायलों में एक की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किया गया है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ एस आर सिदार ने बताया कि मृतक किशन लाल चौहान हरेठी का निवासी है, जिसे मृत अवस्था में 108 वाहन से अस्पताल लाया गया है. उसके साथ ही 2 अन्य व्यक्ति घायल हैं, जिनमें से एक व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए जांजगीर जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

Last Updated : Feb 2, 2020, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details