जांजगीर-चांपा:पामगढ़ के कोसला गांव में रविवार को एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आए योगाचार्य विश्वामित्र शामिल हुए. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे. वहीं आचार्य के मार्गदर्शन पर विभिन्न प्रकार के योग किए.
छत्तीसगढ़ के गांव-गांव को योग से बनाएंगे रोग मुक्त: योगाचार्य विश्वामित्र - योग शिविर का आयोजन
पामगढ़ के कोसला गांव में एक दिवसीय योग शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें हरिद्वार से आए योगाचार्य विश्वामित्र ने सभी को योगाभ्यास कराया.
![छत्तीसगढ़ के गांव-गांव को योग से बनाएंगे रोग मुक्त: योगाचार्य विश्वामित्र One day yoga camp program](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5691028-thumbnail-3x2-img.jpg)
योग शिविर कार्यक्रम
योगाचार्य विश्वामित्र ने अनुलोम-विलोम, कपालभाति, ध्यान मुद्रा जैसे कई महत्वपूर्ण अभ्यास कराए. उन्होंने कहा कि 'योग हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है. हम सब अपने दैनिक जीवन के खान-पान, रहन-सहन में दिन-ब-दिन बदलाव करते जा रहे हैं, जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है.' इस मौके पर जांजगीर जिले के योग प्रचारक योगेंद्र दुबे भी मौजूद रहे.
Last Updated : Jan 13, 2020, 11:25 AM IST