जांजगीर-चांपा: सिंघुल में महानदी की धार में बहते हुए एक बुजुर्ग महिला को बचाया गया है. स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. पूरी घटना रविवार की है.
बताया जा रहा है कि शिवरीनारायण के पास महानदी में बुजुर्ग महिला बहते-बहते किनारे तक आ गई. उसकी हालत बेहद खराब थी. लोगों ने पुलिस को ख़बर की जिसके बाद उसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल महिला अपने परिवारवालों के बारे में कुछ नहीं बता पा रही है. जिससे उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है.