जांजगीर चांपा: 'जब सैंया भये कोतवाल, फिर डर काहे का' ये कहावत इन दिनों जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रश्मि गबेल के पति नारायण गबेल पर बिल्कुल फिट बैठ रहा है. क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और पत्नी पार्टी की जिला अध्यक्ष हैं. इस बात का फायदा उठाने से नारायण गबेल नहीं चूक रहे हैं. कहने को तो वे कृषि विभाग में कार्यरत हैं, लेकिन जिले में कांग्रेस की हर चुनावी बैठक में उनकी उपस्थिति देखी जा रही है.
कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में लोकसभा क्षेत्र में जहां-जहां कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहा है, वहां पूरे समय तक उनकी उपस्थिति बनी रहती है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में इन दिनों जमकर वायरल हो रही है. तस्वीरें वायरल होने के बाद जिले में राजनीतिक माहौल गरमाने लगी है. वहीं भूपेश बघेल के कार्यक्रम में भी वे इर्द-गिर्द घूमते नजर आ रहे हैं. जब उनसे मीडियाकर्मियों ने इस बारे में पूछा तो उनका इससे भी शर्मनाक बयान आया. उनका कहना है कि, 'पुलिस वाले भी सरकारी नौकरी करते है और हर राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल रहते हैं.'