जांजगीर-चांपा: जिले में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई. जिले के 657 पंचायतों के लिए सरपंच और पंच, 9 जनपद पंचायतों और जिला पंचायत के 25 सदस्यों के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. मतदान के लिए जिले में 2381 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
नामांकन की प्रक्रिया शुरू त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के लिए सख्त नियम बनाए हैं. इस बार पंच से लेकर जिला पंचायत सदस्य तक के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों को सांसद और विधानसभा चुनाव की तरह अपने आपराधिक मामलों के अलावा पति, पत्नी और बच्चों के नाम पर दर्ज चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा देना होगा.
पढ़ें :जांजगीर चांपा : ग्राम पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक
नियमों पर एक नजर-
- किसी प्रकार के भी लोन की जानकारी शपथ पत्र में देनी होगी.
- घर में शौचालय का होना अनिवार्य होगा.
- सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं करने का भी शपथ पत्र देना होगा.
- जानकारी नहीं देने पर शपथ पत्र में गलत जानकारी देने और इसकी शिकायत होने पर अभ्यर्थी का नामांकन निरस्त हो जाएगा.
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव लड़ने वालों के लिए यह दिशा निर्देश जारी किए हैं. गौरतलब है कि जिले के 657 पंचायतों में तीन चरण में चुनाव होने है. पहले चरण में 261, दूसरे चरण में 185 और अंतिम चरण में 211 पंचायतों मे वोट डाले जाएंगे. चुनाव में लगभग 10 लाख 98 हजार मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.