जांजगीर चांपा: जिले के धाराशिव गांव के सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए गांव के 13 पंच एसडीएम पहुंचे. लेकिन सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लाने के लिए दिन भर ड्रामा चलता रहा. जिसके बाद साभी पंचों द्वारा सरपंच श्यामा अनिल पांडे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की प्रति एसडीएम के पास जमा की गई. पंचों ने सरपंच के पति पर अपने साथी पंच का अपहरण की शिकायत करते हुए सुरक्षा की मांग की है. वहीं शाम होते ही जिस महिला पंच के अपहरण की शिकायत की गई थी, उसने एसपी कार्यालय पहुंचकर बयान दिया कि वह अपने पति के साथ गई थी और उसने अविश्वास प्रस्ताव में विरोधियों द्वारा जबरन हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाया है.
माजरा क्या है: पामगढ़ थाना के धाराशिव गांव के महिला सरपंच श्यामा अनिल पांडे का 3 साल का कार्य काल पूरा हो गया है. लेकिन गांव के पंचों ने सरपंच के कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए गांव का विकास रुकने का आरोप लगाया है. पंचायत के 18 पंचों में से 13 पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली है. अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रहे पंचों ने एसपी कार्यालय पहुंच कर सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने महिला सरपंच के पति पर पंचों को जबरन उठा कर ले जाने का आरोप भी लगाया है.