छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Sakti news : कांग्रेस नेता के सिर पर किसका हाथ, अवैध प्लाटिंग के साक्ष्य, लेकिन कार्रवाई नहीं - कांग्रेस नेता के सिर पर किसका हाथ

सक्ती में कांग्रेस नेता आनंद अग्रवाल की मनमानी के सामने अधिकारी भी बेबस नजर आ रहे हैं. आरोप है कि कांग्रेस नेता ने अवैध प्लाटिंग करने अपने खेत तक रास्ता बनाने के लिए तालाब और पेड़ की बलि चढ़ा दी थी. जिसकी शिकायत के बाद मामले में जांच तो हुई. लेकिन जांच के 5 साल बाद भी कार्यवाई नहीं हो सकी है. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. आपको बता दें कि सक्ती से बाराद्वार मुख्यमार्ग में तालाब को किनारे से मिट्टी डाल पाट दिया गया था. साथ ही रास्ते में खड़े हरे भरे पेड़ की बलि चढ़ाई गई थी. पूरे मामले में शिकायत के बाद अब तक कांग्रेसी नेता आनंद अग्रवाल के खिलाफ कार्यवाई ना होना कई सवाल खड़े कर रहा है.

No action against Congress leader
अवैध प्लाटिंग के साक्ष्य लेकिन कार्रवाई नहीं

By

Published : May 17, 2023, 1:46 PM IST

Updated : May 17, 2023, 4:03 PM IST

सक्ती :जिले में अवैध प्लाटिंग करने वाले भूमाफिया इस कदर बेलगाम हो चुके है कि उन्हें अब कानून का भी डर नहीं है. दिन दहाड़े खेतों में मिट्टी मुरूम डाल कर खेत का नक्शा ही बदल दिया जा रहा है. अधिकारी केवल कार्यवाई की बात करने में लगे हैं. आलम ये है कि पिछले 10 साल में अवैध प्लाटिंग के मामले 100 गुना बढ़ चुके हैं. ऐसा ही एक मामला सक्ती तहसील कार्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर सामने आया है. जगह पेट्रोल पंप के सामने है जहां से रोजाना अधिकारी आते जाते हैं. करीब 5 एकड़ से अधिक खेत में अवैध प्लाटिंग कर बिक्री भी कर दी गई.जहां अब लोगों ने अपना मकान भी बनाना शुरू कर दिया.


अवैध प्लाटिंग के लिए पाटा तालाब काटे पेड़ :हैरत की बात यह है कि इस अवैध प्लाटिंग के लिए तालाब के एक हिस्से और पेड़ की बली चढ़ा दी गई. क्योंकि खेत के मालिक को अपने खेत तक जाने के लिए लंबे चौड़े रास्ते की जरूरत थी. दिनदहाड़े हरे भरे विशाल पेड़ को काटकर उसका नामो निशान उस जगह से मिटा दिया गया. साथ ही तालाब के एक किनारे को मिट्टी से पाटकर अपने खेत के लिए रास्ता तैयार किया गया.

शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं : पूरे मामले में सक्ती नगर पालिका के अधिकारी और तत्कालीन तहसीलदार ने जांच कर रिपोर्ट भी तैयार की थी. जिसमे स्पष्ट लिखा है कि तालाब को पाटकर उसे नुकसान पहुंचाया गया है. साथ ही अधिकारियों ने उस जांच रिपोर्ट पर कार्यवाई करने आदेश भी जारी किया था. पाटे गए तालाब को पुनः उसी स्थिति में लाया जाए. लेकिन आज तक कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं हुआ.

  1. डभरा के मुख्य मार्ग से हटाया गया अवैध कब्जा
  2. सक्ती में बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजयुमो का प्रदर्शन
  3. चंद्रपुर नगर पंचायत सीएमओ पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

क्यों नहीं हो रही कार्रवाई :सूत्रों की माने तो जब भी अधिकारी इस मामले में कार्रवाई करने का मन बनाते है तो ऊपर से किसी नेता या मंत्री का कॉल आ जाता है. इसलिए अभी तक अवैध प्लाटिंग वाले सूची में इस क्षेत्र का नाम ही नहीं है. लेकिन 4 साल पहले से ही इस जमीन पर अवैध प्लाटिंग शुरू हो चुकी है .अवैध प्लाटिंग वाली लिस्ट में जमीन के मालिक का नाम ना आना भी कई तरह के संदेह पैदा करता है.

Last Updated : May 17, 2023, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details