जांजगीर चांपा: पामगढ़ के इंदिरा नगर में सोमवार की रात भतीजा ने अपने चाचा पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी के हमले में चाचा बुरी तरह लहूलुहान हो गये है. परिजन और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया. बिलासपुर सिम्स अस्पताल में घायल का इलाज जारी हैं. janjgir champa crime news
क्या है पूरा मामला: ASI अरुण सिंह ने बताया कि "सुनील कुमार बर्मन निवासी पामगढ़ इंदिरा नगर के द्वारा पामगढ़ थाना में 8 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया गया. रिपोर्ट में बताया गया कि सोमवार की रात संजय कुर्रे के मकान में पुस्तैनी संपत्ति के बंटवारे की चर्चा चल रही थी. इस दौरान बंटवारे को लेकर विवाद हो गया और रोशन कुर्रे ने लोहे के धारदार हथियार से अपने चाचा संजय कुर्रे की गर्दन पर वार कर दिया."
यह भी पढ़ें:जांजगीर चांपा में अधेड़ का वहशीपन, नाबालिग के साथ किया अप्राकृतिक कृत्य
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया: ASI अरुण सिंह ने बताया कि "हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. परिजन और आसपास के लोग घायल को पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बिलासपुर सिम्स अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश की. जिसे सक्ती जिला के जैजैपुर थाना के तुषार गांव से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया."
आरोपी ने अपराध स्वीकार किया: पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी रोशन कुर्रे ने पुलिस को बताया कि "उसके माता पिता और चाचा का परिवार एक साथ रहता था. घर बनाने के लिए उसके माता-पिता ने भी पैसा लगाया गया था. लेकिन चाचा ने कुछ समय बाद घर से बाहर निकाल दिया. इनका परिवार जैजैपुर थाना के खजूरानी गांव में रहने लगा. चाचा से जब भी मकान और संपत्ति की चर्चा होती, तो टालमटोल किया जाता रहा. 7 नवंबर को भी बंटवारा के लिए आपस में चर्चा हो रही थी. चाचा ने बंटवारा देने से इंकार कर दिया और घर से निकलने के लिए बोला." चाचा से विवाद के बाद आवेश में आ कर आरोपी ने हमला करना स्वीकार किया है.