जांजगीर-चांपा: पामगढ़ के ग्राम पेंड्री में नेहरू युवा केंद्र संगठन ने तीन दिवसीय श्रमदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तीन दिवसीय कार्यक्रम में संगठन के युवा गांव में स्वच्छता अभियान के साथ-साथ जल संरक्षण के क्षेत्र में भी कार्य किए गए. इसके साथ ही लोगों को भी इस ओर जागरूक करने का काम किया गया.
कार्यक्रम में गांव की महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही आस-पास के गांवों के लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव के युवाओं में यह संदेश देना था कि सभी को एकजुट होकर रहना चाहिए, ताकि अपने गांव के विकास में सभी अपनी-अपनी भागीदारी निभा सकें. साथ ही समाज में एकता की भावना जागा सकें.