छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: नेहरू युवा संगठन के कार्यक्रम में स्वच्छता और जल संरक्षण का संदेश - लोगों में जागरूकता

नेहरू युवा संगठन के तीन दिवसीय कार्यक्रम में गांव की महिलाओं और युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. साथ ही आस-पास के गांवों के लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

Nehru Yuva Kendra Sangathan organized a three-day shramdaan camp
तीन दिवसीय श्रमदान शिविर कार्यक्रम

By

Published : Dec 30, 2019, 10:29 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 11:31 PM IST

जांजगीर-चांपा: पामगढ़ के ग्राम पेंड्री में नेहरू युवा केंद्र संगठन ने तीन दिवसीय श्रमदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तीन दिवसीय कार्यक्रम में संगठन के युवा गांव में स्वच्छता अभियान के साथ-साथ जल संरक्षण के क्षेत्र में भी कार्य किए गए. इसके साथ ही लोगों को भी इस ओर जागरूक करने का काम किया गया.

तीन दिवसीय श्रमदान शिविर कार्यक्रम

कार्यक्रम में गांव की महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही आस-पास के गांवों के लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव के युवाओं में यह संदेश देना था कि सभी को एकजुट होकर रहना चाहिए, ताकि अपने गांव के विकास में सभी अपनी-अपनी भागीदारी निभा सकें. साथ ही समाज में एकता की भावना जागा सकें.

पढ़ें: फर्जी CBI ऑफिसर ने मंत्री लखमा को दी धमकी, बोला- '2 लाख रुपए दो नहीं तो...'

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य प्रिती अजय दिव्य, विशिष्ट अतिथि जिला संगठन आयुक्त मोहन कौशिक , योग प्रचारक योगेन्द्र दुबे शामिल हुए.

Last Updated : Dec 30, 2019, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details