छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 8, 2024, 6:27 PM IST

ETV Bharat / state

कलेक्टोरेट समेत सरकारी दफ्तरों में गूंजेगा राष्ट्रगान, कलेक्टर ने प्रशासनिक कसावट के दिए निर्देश

National anthem played in government offices जांजगीर चांपा जिले के सभी सरकारी दफ्तरों और निकायों में कामकाज की शुरुआत से पहले राष्ट्रगान का होना अनिवार्य किया गया है.इसी के तहत कलेक्टोरेट समेत सभी दफ्तरों में समय पर राष्ट्रगान गाया गया. इस दौरान कलेक्टर ने प्रशासनिक काम में कसावट लाने की बात कही. Collectorate Of Janjgir Champa

collectorate of Janjgir champa
कलेक्टोरेट समेत सरकारी दफ्तरों में गूंजेगा राष्ट्रगान

जांजगीर चांपा :नई सरकार के गठन के बाद अब प्रशासनिक काम में कसावट लाने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में जिला कलेक्टोरेट में कलेक्टर ने काम की शुरुआत सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर करने को कहा है. इसके लिए हर कर्मचारी को तय समय में कलेक्टोरेट आना होगा.साथ ही साथ कलेक्टोरेट में काम की शुरुआत से पहले राष्ट्रगान का होना अनिवार्य किया गया है. कलेक्टर ने कर्मचारियों को प्रतिदिन 10 बजे से राष्ट्र गान कर कार्यालय का काम शुरू करने के निर्देश दिए और समय पर उपस्थित नहीं होने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है,

सभी निकायों में भी राष्ट्रगान के निर्देश :जांजगीर चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा ने कलेक्टोरेट सहित जिला, जनपद, नगरीय निकाय के सभी विभागों के कार्यालय की शुरुआत राष्ट्रगान से शुरु करने के निर्देश दिए हैं. सोमवार को कलेक्टोरेट परिसर में सुबह 10 बजे कामकाज की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई.इस दौरान सुविचार भी रखे गए. इस मौके पर अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, गुड्डू लाल जगत, संयुक्त कलेक्टर निशा नेताम मंडावी, डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.

प्रशासनिक कसावट लाने की तैयारी :जिला कलेक्टोरेट के अलावा जिला पंचायत, आदिवासी विकास, कार्यालय श्रम पदाधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उद्यानिकी विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, रेशम विभाग, सहकारी बैंक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं सहित सभी कार्यालय में राष्ट्रगान गाया गया. नव पदस्थ कलेक्टर आकाश छिकारा ने इस दौरान गरियाबंद के अनुभव को साझा किया. कलेक्टर में पूर्व में किए गए शिक्षा, स्वास्थ्य और नगर विकास के लिए किए गए कार्यों को बताया . साथ ही साथ जांजगीर चांपा जिले में भी प्रशासनिक कसावट लाने के लिए पहल करने का भरोसा दिलाया.

अंबिकापुर में छत्तीसगढ़ सीएम, ओम माथुर ने भगवान विष्णु से की साय की तुलना
IAS रानू साहू की जमानत याचिका पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
'आदिवासी मुख्यमंत्री के राज में आदिवासियों को अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है': दीपक बैज

ABOUT THE AUTHOR

...view details