छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बाराद्वार थाना प्रभारी पर गिरी गाज, नगरदा थाना प्रभारी तेज कुमार यादव ने अब संभाली कमान - चौलेश्वर चंद्राकर

जांजगीर चांपा (Janjgir Champa) जिला के बाराद्वार थाना क्षेत्र (Baradwar police station area) में कांग्रेसी नेता (Congress leader) और क्रेसर संचालकों (Crusher operators) के बीच रविवार की रात जम कर विवाद हुआ. विवाद के बाद एसपी (SP) ने बाराद्वार थाना प्रभारी लखेस केवट (Baradwar police station incharge Lakhes Kewat) को लाइन अटैच कर दिया है.जिसके बाद नगरदा थाना प्रभारी तेज कुमार यादव (Nagarda police station in charge Tej Kumar Yadav) को बाराद्वार का प्रभार (charge of baradwar) सौंप दिया है.

Nagarda station in-charge Tej Kumar Yadav now took over command
नगरदा थाना प्रभारी तेज कुमार यादव ने अब संभाली कमान

By

Published : Nov 15, 2021, 10:44 PM IST

जांजगीर चांपा:छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर चांपा (Janjgir Champa) जिला के बाराद्वार थाना क्षेत्र (Baradwar police station area)में कांग्रेसी नेता(Congress leader) और क्रेसर संचालकों (Crusher operators)के बीच रविवार की रात जम कर विवाद हुआ. दोनो पक्षों के बीच रात 1 बजे से लेकर सुबह तक चले विवाद और तनाव के बाद एसपी (SP) ने बाराद्वार थाना प्रभारी लखेस केवट (Baradwar police station incharge Lakhes Kewat) को लाइन अटैच कर दिया है. साथ ही नगरदा थाना प्रभारी तेज कुमार यादव (Nagarda police station in charge Tej Kumar Yadav) को बाराद्वार का प्रभार (charge of baradwar) सौप दिया है.

गढ़चिरौली के बाद अब नारायणपुर में 10 लाख का इनामी नक्सली ढेर

दरअसल, जांजगीर चांपा जिला में कलेक्टर और एसपी के निर्देश का अधिकारियों पर कोई प्रभाव नहीं पड रहा है. धडल्ले से नेशनल हाइवे में ओवर लोडेड हाइवा दौड़ रही है. रविवार को ओवर लोड हाइवा के खिलाफ कारवाई के लिए जांजगीर चांपा जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर खुद मोर्चा संभालते हुए बाराद्वार थाना के सामने ओवर लोड वाहनों के खिलाफ खड़े हो गए और कलेक्टर के साथ एसपी से कारवाई की मांग की.

खनिज और राजस्व विभाग की टीम ने की कार्रवाई

जिसके बाद रात में ही खनिज और राजस्व विभाग की टीम मौके में पहुंची और 15 हाइवे पर ओवर लोडेड होने पर कारवाई की. देर रात हुई इस कारवाई से बाराद्वार क्षेत्र के क्रेसर प्लांट संचालक और हाइवा के मालिक की मौके में पहुंचे और इस तरह की कारवाई का विरोध किया. इस मामले में चौलेश्वर चंद्राकर ने एसपी को वॉट्स ऐप में जानकारी देते हुए बाराद्वार में एकत्र हुए क्रेसर संचालकों से जान का खतरा होने की शिकायत की.

चौलेश्वर चंद्राकर के खिलाफ शिकायत

वही आज सुबह एक हाइवा के चालक ने थाना में आकर चौलेश्वर चंद्राकर के खिलाफ जबरन गाड़ी रोकवाने और जातिगत गाली गलौच कर पैसे मांगने का लिखित शिकायत की है. मामले में पुलिस जांच कर रही है. वहीं, नेशनल हाइवे के साथ जिले की सड़को में भारी वाहनों की आवाजाही से सड़कों का हाल बेहाल है. जिले की सड़को को सुधारने की साथ कलेक्टर और एसपी ने भारी वाहनों पर कारवाई के निर्देश दिए है. लेकिन ऊंची राजनीतिक संरक्षण और क्षेत्र के अधिकारियो की सांठ गांठ से ओवर लोड वाहन लगातार चल रहा है, जिसे जानकर भी अधिकारी अनजान बने बैठे है. जिसका परिणाम आज सामने आ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details