छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा: नपं CMO पर प्लेसमेंट कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का आरोप - चंद्रपुर नगर पंचायत के CMO मुन्ना लाल

नगर पंचायत चंद्रपुर के CMO मुन्नालाल देवांगन के खिलाफ प्लेसमेंट कर्मचारियों ने SDM से शिकायत की है. उन्होंने नपं सीएमओ पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मनमाने तरीके से प्लेसमेंट कर्मचारी केदार बरेठ को नौकरी से निकाल दिया है, जबकि अभी लॉकडाउन और कोरोना संकट के समय सरकार ने ऐसा नहीं करने को कहा है. परेशान कर्मचारियों ने शासन-प्रशासन से CMO का ट्रांसफर करने की मांग की है.

nagar-panchayat-cmo-accused-of-harassing-placement-staff-in-janjgir-champa
नगर पंचायत CMO पर प्लेसमेंट कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का आरोप

By

Published : Apr 17, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 5:04 PM IST

जांजगीर-चांपा: जिले के चंद्रपुर नगर पंचायत के CMO पर मनमानी करने का आरोप लगा है. नगर पंचायत के CMO मुन्नालाल देवांगन के खिलाफ प्लेसमेंट कर्मचारियों ने SDM से शिकायत की है और उन्हें प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं.

प्लेसमेंट कर्मचारियों का आरोप है कि नपं CMO मुन्ना लाल देवांगन ने लॉकडाउन का उल्लघंन किया है. वह खुद चंद्रपुर में रहने की जगह रोज चांपा से आना-जाना कर रहे हैं. पीड़ित कर्मचारियों ने कहा कि जहां कोरोना संकट के इस काल में सभी एकजुट हैं और एक-दूसरे को सहयोग कर रहे हैं, वहीं CMO मुन्नालाल ने मनमाने तरीके से कर्मचारी केदार बरेठ को नौकरी से निकाल दिया है.

प्लेसमेंट कर्मचारियों ने बाकियों को भी नौकरी से निकालने की धमकी देने का आरोप सीएमओ पर लगाया है. इसके बाद CMO के खिलाफ कर्मचारी लामबंद हो गए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

CMO ने कर्मचारियों को नहीं दी सुविधा

चंद्रपुर नगर पंचायत के CMO मुन्नालाल और कर्मचारियों के बीच समन्वय नहीं होने के कारण वहां का माहौल बिगड़ने लगा है. CMO ने न तो सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा के सामान उपलब्ध कराए हैं और न ही उन्हें किसी तरह का सहयोग दिया जा रहा है, जिसके कारण कर्मचारियों में गुस्से का माहौल है.

ग्रामीणों ने की CMO के ट्रांसफर की मांग

नगर पंचायत चंद्रपुर के CMO के खिलाफ प्लेसमेंट कर्मचारियों ने एसडीएम से शिकायत की है और उन पर उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने प्लेसमेंट कर्मचारियों को निकालकर उन्हें फिर से नौकरी पर रखने के एवज में पैसे की मांग करने का आरोप भी लगाया है. परेशान कर्मचारियों ने शासन-प्रशासन से CMO का ट्रांसफर करने की मांग की है.

Last Updated : Apr 17, 2020, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details