जांजगीर-चांपा: ड्यूटी से लौट रहे एक नगर सैनिक की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस वारदात को अंजाम नवागढ़ थाना क्षेत्र के अवरीद और अमोरा गांव के बीच सूनसान सड़क पर दिया गया है. बताया जा रहा है नगर सैनिक के गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है. होमगार्ड का शव सड़क पर ही पाया गया है.
जानकारी के मुताबिक ग्राम अमोरा निवासी रज्जू प्रसाद तिवारी उम्र 54 वर्ष पुलिस लाइन में पदस्थ था. लॉकडाउन के चलते तीन दिन पहले ही उनकी ड्यूटी नवागढ़ थाने में लगाई गई थी. रोज की तरह वह गुरुवार रात करीब 9 से 10 बजे के बीच ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था. तभी रास्ते में बदमाशों ने धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया.
पढ़ें-जांजगीर चांपा में सिस्टम की शर्मनाक तस्वीर, शव वाहन नहीं मिलने पर बाइक से शव ले गए परिजन
मृतक के भाई ने दी पुलिस को सूचना