छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा : बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या - police

जांजगीर-चांपा में देर रात घर की छत पर सो रहे खीखराम की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गले में कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. . परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू कर दी है

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 26, 2019, 3:26 PM IST

जांजगीर-चांपा: जिले में पामगढ़ में एक बुजुर्ग व्यक्ति की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई है. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू कर दी है. मृतक का नाम खीखराम निर्मलकर बताया जा रहा है.

बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या

मामला पामगढ़ थाने क्षेत्र के भैंसों गांव है, जहां देर रात घर की छत पर सो रहे खीखराम की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गले में कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. सुबह जब परिजनों ने खीखराम की खून से लथपथ लाश देखी, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. परिजनों की सूचना पर पुलिस टीम ने पहले घटनास्थल का मुआयना किया.

पतासाजी में जुटी पुलिस
जांच के दौरान पुलिस को हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी घर के पास ही पड़ी मिली. हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस ने डाग स्क्वायड की मदद से हत्यारों की पतासाजी कर रही है. उसका कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details