जांजगीर: डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम कटौद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, आज सुबह यहां 2 साल के बच्चे का मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक बच्चे की मां ने सरपंच को इस बात की सूचना दी.
जांजगीर: मुंह दबाकर दो साल के मासूम की निर्मम हत्या - जांजगीर का डभरा
जांजगीर के डभरा में मासूम की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई है.
![जांजगीर: मुंह दबाकर दो साल के मासूम की निर्मम हत्या murder-of-2-year-child-in-janjgir-dabhra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7041109-thumbnail-3x2-jnj.jpg)
2 साल के मासूम की हत्या
फिलहाल सरपंच की सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मासूम के शव को सामुदायिक केंद्र डभरा पहुंचाया, पुलिस मामले की जांच कर रही है.